परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री जीएस बाली ने कैबिनेट मंत्री बनाने के बाद अपने मंत्रालयों को तुरंत चिस्त दुरुस्त बनाने की कवायत तेज़ केर दी है l

सचिवालय में विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए जीएस बाली ने कहा की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विकास योजनाओं में अफसरों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने अफसरों से मौजूदा कार्यों का फीड बैक भी लिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने बड़े विश्वास के साथ विजय दिलाकर कर भेजा है, उसे सरकार को उस पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के लिए शुरू की जाने वाली योजनाओं में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभाग में किसी भी तरह के गैर कानूनी कार्य को सहन नहीं किया जाएगा।

जीएस बाली अपने पिछले कार्यकाल की तरह इस बार भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में अपना मोबाइल नंबर लिखवायेंगे ताकि यात्री किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव सीधे मंत्री को दे सके।