सार्वजानिक वितरण की समीक्षा बैठक में शिमला जिला में चार नयी गैस एजेंसी खोली जाने को स्वीकृति दी गयीl यह जानकारी आज यंहा उपायुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बैठक में दीl उन्होंने बताया की शिमला जिला के रोहरू तथा थेओग में भारतीय तेल निगम, शिमला ग्रामीण हलके के टूटू में हिंदुस्तान पेट्रोलियम तथा शिमला शहर ने भारत पेट्रोलियम के माध्यम से नयी गस एजेंसी खोली जायेंगी जिसमें गस उपभोक्ताओं को ज्यादा सुविधा प्राप्त होगीl

उन्होंने बताया की वर्तमान में जिला में करीब 2.27 लाख गस धारकों को 21 गैस एजेंसी के माध्यम से रसोई गैस वितरित की जा रही हैl उन्होंने गैस धारको को KYC (उपभोक्ता जानकारी प्रपत्र) फॉर्म सम्बंधित गैस एजेंसी में तुरंत प्रस्तुत करके सुनिश्चित करने को कहा ताकि उपभोक्ताओं को रसोई गैस प्राप्त करने में सुविधा मिल सकेl

मल्होत्रा ने बताया की जिला में जनवरी, फरबरी व् मार्च माह के दौरान नए राशन कार्ड बनाये जायेंगे तथा अप्रैल, 2013 माह से नए राशन कार्ड पर उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री प्राप्त होगीl उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारिओं तथा पंचायतीराज संस्थाओ के प्रतिनिधिओं को निर्धारित समय अवधि में उपभोक्ताओं को नए राशन कार्ड बनाने के लिए जागरूक करने को कहा ताकि आगामी अप्रैल माह से उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार की असुविधा न होl उन्होंने बताया की शिमला शहर में नए राशन कार्ड बनाने का कार्य नगर निगम द्वारा किया जायेगा जबकि ग्रामीण हलकों में सम्बंधित पंचायतों द्वारा राशन कार्ड बनाने का कार्य किया जायेगाl

उपयुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु ग्रामीण हलकों में जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की ज़रूरत पर भी बल दिया ताकि सभी लोगों को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड बनाने की जानकारी मिल सकेंl उन्होंने बताया की दिसम्बर माह के अंत तक जिलें में 6.16 लाख लोगों को आधार कार्ड के लिए पंजीकृत किया जा चूका है जिन में से 3.86 लाख लोगों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैl उन्होंने बताया की अप्रैल माह से पंचायतों के माध्यम से कोई भी प्रमाण पात्र अथवा दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए आधार उसको बनाने के इए प्राप्त रसीद का नंबर अंकित करना अनिवार्य होगाl

मल्होत्रा ने बताया की जिला में कुल 522 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से गत जुलाई से दिसम्बर माह के अंत तक कुल 1.84 लाख उपभोक्ताओं को 29.58 करोड़ की राशी की आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गयी हैl बर्फीले इलाकों की उचित मूल्यों की दुकानों में तीन माह की खाद्य सामग्री तथा पिछड़े इलाकों में दो माह का राशन भंडार कर दिया हैl

उन्होंने बताया की जिला में व्यापारिओं द्वारा मुनाफाखोरी और जमाखोरी को नियंत्रित करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारिओं द्वारा गत छ माह के दौरान जाँच की गयी और 124 को नोटिस और 111 व्यापारिओं को चेतावनियाँ जरी की गयीl

बैठक में थेओग के महोग और चिखड़ तथा चोपाल के हडाह में उचित मूल्य की नयी दुकान खोलने का प्रस्ताव भी पारित किया गयाl इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला बी सी बड़lलिया तथा समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थेl