हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने कथित फ़ोन टैपिंग मामले में की जा रही राजनेतिक बयानबाज़ी को एक शरारतपूर्ण ढंग से सनसनी फ़ैलाने का प्रयास बताया हैl प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, उपाध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर, कृपाल परमार, महामंत्री रामस्वरूप शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता गणेश दत्त ने एक सामूहिक बयान में कहा की फ़ोन टैपिंग मामले की रिपोर्ट आने से पहले ही कांग्रेस नेता भाजपा सरकार पर अपने विरोधिओं के फ़ोन टेप करने के झूटे आरोप लगाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है और सनसनी फैलाकर बिना मुदे को तुल देने का प्रयास कर रहे हैl

प्रदेश भाजपा के नेताओं ने कहा की पुलिस महानिदेशक का बयान अपने आप में पूर्ण है जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा की भाजपा की सरकार के समय किसी भी पुलिस अधिकारी ने गलत ढंग से किसी भी नेता का अथवा अन्य किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति का फ़ोन टेप नहीं किया हैl बल्कि जो भी टैपिंग हुए होगी वह नियमों के तहत ही की होगीl

भाजपा नेताओं ने कहा की अभी तक कथित फ़ोन टैपिंग रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुए है न ही सरकार ने उस रिपोर्ट के बारे में आम जनता को कुछ बताया है लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस नेताओं के बयान सार्वजनिक होना इस बात को साबित करते है की कांग्रेस नेता प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे हैl

प्रदेश भाजपा ने सरकार पर आरोप लगाया है की वह जनहित विषयों से हटकर भाजपा के नेताओं को बदनाम करने, उनके विरुद्ध झूटे केस बनाने तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने में अपना समय बिता रही हैl

भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं को सकारात्मक कामों में ध्यान देने की नसीहत देते हुए चेतावनी दी की यदि सरकार का रवैया नहीं बदला तो भाजपा उसका सही उतर देगीl