sudhir sharma

शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की सिद्वपीठ आदि हिमानी चामुण्डा को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्राथमिकता दी जायेगी, ताकि इस प्राचीन मंदिर में पहुंचने वाले असंख्य श्रदालु एवं पर्यटकों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेंl

सुधीर शर्मा ने कहा की आदि हिमानी चामुण्डा में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं तथा इस सुरम्य घाटी एवं प्राचीन मंदिर को वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित करने के के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे और इस स्थल पर पर्यटकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सृजित की जायेगी, ताकि कांगड़ा के विभिन्न शक्तिपीठों में देश-विदेश से आने वाले श्रदालु एवं पर्यटक धौलाधार के आंचल में मां चामुण्डा के दर्शन एवं प्रकृति की छटा का आनंद ले सकेl

शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री ने मन की हलके को जोड़ने वाली सभी सड़कों की हालत दयनीय है और इसके शीघ्र समाधान के लिए विभाग के अधिकारियों को इनकी मुरम्मत के निर्देंश दिए गए है। इसके अतिरिक्त सुधीर शर्मा ने धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र के दो निर्माणधीन फुट बृज रकक्ड़ से मोहली, चैतडू से सलागड़ी तथा एक अन्य पुल पासु से झियोल मोटर वाहन योग्य के कार्य में तेजी लेन के बहे आदेश दिएl