पीटीए शिक्षकों पर चल रही कशमकश लगता है की अंतिम पड़ाव पर हैl मुख्य-सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी, जो की पीटीए शिक्षकों के लिए पॉलिसी बनाने के लिया गठित की गयी थी, ने शनिवार को आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमे पीटीए शिक्षकों की पालिसी को लेकर अंतिम निर्णय मंत्रीमंडल की बैठक में लिया जाएगा।

सुचना के अनुसार इस प्रस्ताव को शीघ्र ही सरकार को सौंप दिया जाएगा। अब सरकार ही तय करेगी कि पीटीए शिक्षकों को सीधे रेगुलर करना है, या फिर कुछ समय तक अनुबंध पर तैनाती देनी है। कमेटी ने पीटीए को रेगुलर करने व अनुबंध पर रखने बारे सुझाव तैयार कर सरकार को देने का निर्णय लिया है। बैठक में यह भी तय किया गया जब तक इनके लिए कोई पालिसी नहीं बन जाती, तब तक इन्हें न तो पदोन्नतियों, न ही तबादलों व नई नियुक्तियों से हटाया जाएगा।