शहरी विकास, नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा की धर्मशाला क्षेत्र में आईटी पार्क खोलने के लिए उद्योग विभाग द्वारा जदरांगल में लगभग 400 बीघा भूमि का चयन किया गया है जिसकी राजस्व सम्बंधित औपचारिकताएँ पूरी करने की प्रक्रिया प्रगति पर है।

धर्मशाला के विधायक ने कहा की पासू, ढगवार, बगली इत्यादि क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई निदान हेतु नाबार्ड की सहायता से 4 करोड़ रुपए की पेयजल योजना तैयार की गई है जिसके बनने से इस क्षेत्र के दस गांव लाभान्वित होंगे।

पासू पंचायत के लिए लगभग 70 लाख रुपए की विभिन्न योजनाएं स्वीकृत की हैं , जिसमें पशु औषधालय भवन के लिए 8 लाख रुपए, नलकूप लगाने के लिए 20 लाख रुपए, स्वास्थ्य उप-केंद्र भवन के लिए 15 लाख रुपए, मांझी खड्ड पर मर्दाना दा बेड़ा स्थान पर पैदल चलने योग्य पुल के निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की राशि, 100 किलोवाट का ट्रांस्फार्मर स्थापित करने के लिये 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत किये हैं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन विकास कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई हैं, उनका निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दें

सुधीर शर्मा ने विश्वास दिलाया की पासू गांव में पर्यटन गतिविधियों के सृजन पर विशेष बल दिया जाएगा तथा मांझी खड्ड के पानी को रोक कर जलक्रीड़ा इत्यादि गतिविधियां आरंभ करने तथा खाली पड़ी भूमि पर पार्क बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि इस गांव में पर्यटन गतिविधियों से स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध हो सकेl