जिला प्रशासन शिमला द्वारा 158 बाल आश्रम एवं विशेष बच्चो के मनोरजन व् मनोबल के विकास के लिए एक सितम्बर को फिल्म शो दिखने का प्रबंध किया गया हैl यह जानकारी देते हुए उपयुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बताया की इन बच्चों को शाही सिनेमा में फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर अंतर्राष्ट्रीय धावक मिल्खा सिंह के जीवन चरित पर आधारित फिल्म भाग मिल्खा भाग दिखाई जायेगीl

उन्होंने बताया की ऐसे आयोजनों से जन्हा बच्चो का मनोरजन होगा वंही परस्पर मेल-जोल भी बढेगाl उन्होंने कहा की ऐसे आयोजनों का उद्देश्य इन बच्चो के दैनिक जीवन से हटकर स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करना है ताकि ये बच्चे और अधिक उर्जा से काम करने में सक्षम हो सकेl उन्होंने बताया की मूक बधिर स्कूल ढली के 120 तथा सर्वोदय बाल आश्रम रॉक वुड के 38 बच्चों को या शो दिखाया जायेगाl

उन्होंने बताया की की इन बच्चों के लिए हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की तीन बसें सुभ ९ बजे ढली से प्रस्थान करेगी तथा पंचायत भवन पुराने बस स्टैंड शिमला में बच्चों को उतरेगीl येही बसें दोपहर दो बजे पुराने बस स्टैंड शिमला से वापिस चलेगीl