उपयुक्त शिमला दिनेश मल्होत्रा ने बताया की इस वर्ष अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक गरीब परिवारों को पी जी डी सी ए, डी सी तथा डी टी पी कौर्स के लिए एक वर्ष का परिक्षण 15 सितम्बर से आरम्भ किया जा रहा हैl इसके अतिरिक्त बहुभाषी स्वचालन एवं वित्तीय लेखा में चार माह व् 15 दिन जॉब अनुभव के आधार पर डिप्लोमा भी करवाया जायेगाl

किन्नौर व् लाहौल स्पीती के अभियार्थियों को शिमला व् कुल्लू के परिक्षण दिया जायेगाl ये कौर्स सुचना प्रद्योगिकी विभाग, संचार एवं सुचना प्रद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की एक स्वायत्त वैधानिक संस्था के माध्यम से करवाये जायेंगेl

इन् कौर्स के लिए प्रार्थी के माता-पिता या संरक्षक की मासिक आय पञ्च हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिएl पी जी ड़ी सी ए के कौर्स के लिए न्यूनतम शेक्षणिक योग्यता स्नातक है जबकि डी सी ए, डी टी पी के लिए दस जमा दो निर्धारित की गई हैl इच्छुक पात्र उमीदवार अपना आवेदन सादे कागज़ पर सम्बंधित जिला कल्याण अधिकारी को आवश्यक शेक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, सम्बंधित पंचायत सचिव से जरी बी पी एल प्रमाणपत्र के अतिरिक्त सम्बंधित तहसीलदार से वार्षिक आय प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र की सत्यापित प्रतियाँ दस सितम्बर तक प्रस्तुत करनी पड़ेगीl

जिला कल्याण अधिकारी ने बताया की विभाग निशुल्क परिक्षण के साथ साथ अभेयार्थी को प्रत्येक मासिक परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने तथा 85 प्रतिशत उपस्थिति होने पर 1000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृति भी प्रदान करता हैl

परिक्षण के दौरान चयनित उमीदवार को परिक्षण से पूर्व एक बांड भरना होगा की वह कौर्स को बिच में नहीं छोड़ेगाl परिक्षण को अधुरा छोड़ने की स्थिति में परिक्शु को इस कौर्स पर व्यय तथा छात्रवृति की राशी विभाग को लोटानी पड़ेगीl

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभियार्थी जिला कल्याण अधिकारी शिमला के कार्यालय के दूरभाष पर भी संपर्क कर सकता हैl