the mall shimla

(दीपक) राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर शुक्रवार 18 Oct को रेड क्रोस मेले का आयोजन किया गया, गणमानय लोगों की उपसिथति में जनता ने खुब मजे से चटकारे लेकर जलपान किया व कुड़े के ढेर रिज मैदान के आवारा कुतों के सपुर्द कर गए। गौरतलब है कि सप्ताह के आखिरी दिनों में बाहरी राज्यों से सैकड़ो पर्यटक शिमला घुमने आते है। शुक्रवार की शाम रिज का नजारा देखते ही बन रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि आवारा कुतों की कोई फेयरवेल पार्टी चल रही हो। निगम के कार्यालय के समीप सफाई व्यवस्था का ये आलम है तो बाकी जगह क्या हाल होगा।

वैसे शिमला में सफाई को लेके प्रशासन बड़ी बड़ी बाते करता है और कागजों पर तो कई बड़े प्रोग्राम की ढींगे भी हांकता है पर असल में हकीकत क्या है वो माल रोड पर सामने आये कूड़े के ढेर की तरह ही हैl शहर से सटे टूटू क्षेत्र और कल्नोग के समीप डंपिंग साईट का भी कुछ कुछ ऐसा ही हाल है शायद प्रशासन में बैठे अधिकारीयों को इसकी कोइ खबर नहीं है या खबर रखने की ज़रूरत महसूस नहीं हुईl बजाये इसके की वह सुशासन की ढींगे हांके वह ज़मीनी तोर पर काम करना शुरू करे और शिमला को स्वच्छ शहर बनाने के लिया अपनी कतिबद्ता प्रदर्शित करेंगेl