शिमला: युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारी ओ.पी. भोटा ने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव रामपुर में 13 से 15 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है । इस उत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन, हार्नोनिम लार्इट, तबला, सितार, बांसूरी वादन, कथन, एलोकेशन, पारम्परिकवाध यन्त्र विधानों की स्पर्धायें आयोजित की जाएगी । इस उत्सव के दौरान सभी जिलों के लगभग 650 प्रतिभागी भाग लेंगे।

उन्होंने बातया कि युवा उत्सव का आयोजन स्नातकोत्तर महाविधालय रामपुर में किया जायेगा, जहां पर महिला प्रतिभागियों के ठहरने एवं खाने की व्यस्था का भी प्रबन्ध किया गया है । पुरूष प्रतिभागियों की ठहरने की व्यवसाि बाजार के समीप विभिन्न संस्थानों में की गर्इ हैं । इस प्रतियोंगिता के दौरान सभी स्पर्धाओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले लगभग 50 प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए किया जाएगा।