Red Cross Society

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्राॅस समिति तथा एडलविस लाईफ टोक्यो इन्शयोरेंस कम्पनी शिमला के तत्वावधान में आज शिमला के रिज पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उदघाटन दुर्गेश सरवाल, रिजनल हैड, टोक्यो इन्शयोरेंस कम्पनी चण्डीगढ़ ने किया ।

पी.एस. राणा, सचिव राज्य रेडक्राॅस ने बताया कि विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों के सहयोग से राज्य रेडक्राॅस समिति द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि शिमला स्थित ब्लड बैंको में रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके । इस शिविर में डा. रजनीश सूद, प्रभारी, रक्त बैंक दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला की टीम ने 34 यूनिट रक्त एकत्रित किया ।

इस अवसर पर फिरोजा विजय सिंह, उपाध्यक्षा, अस्पताल कल्याण शाखा तथा कार्यकारिणी सदस्य नीलम विज, शर्मिला गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, श्यामा शर्मा व इन्शयोरेंस कम्पनी के देवन खन्ना, रजनीश कटना तथा सौरभ लखनपाल भी उपस्थित थे ।